Thursday, April 26, 2007


मैंने सुना है कि टाटा कंपनी ने १ लाख वाली कार बना रही है लेकिन वो कैसी होगी ये मैं जानता हूँ .................देख लिया और १ लाख में और क्या चाह्यिए

Wednesday, April 25, 2007

हो गयी है मोहब्बत तुमसे

तुमको देखा तो ये ख्याल आया......
मैं और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करती हैं...
कि तुम होती तो मैं होता
जाने दिल में कब से है तू......
जबसे मैं हूँ तब से है तू ....
तुझको मेरे रब कि क़सम ...
यारा रब से पहले है तू